Last Updated: Wednesday, October 10, 2012, 23:54
वेटिकन सिटी : पोप बेनेडिक्ट 16वें ने पहली बार अरबी भाषा में प्रार्थना की। सेंट पीटर्स स्क्वायर में पोप ने अरबी भाषा में कहा, पोप सभी अरबी भाषियों के लिए प्रार्थना करते हैं। ईश्वर आपकी रक्षा करे।
इस साप्ताहिक प्रार्थना सभा में करीब 20 हजार लोग शामिल हुए। यह पहल मौका था जब पोप की प्रार्थना सभा में अरबी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 10, 2012, 23:54