पोप ने ली उत्तराधिकारी की आज्ञापालन की शपथ

पोप ने ली उत्तराधिकारी की आज्ञापालन की शपथ

पोप ने ली उत्तराधिकारी की आज्ञापालन की शपथकास्तेल गांदोल्फो : बतौर पोप 16वें पोप बेनेडिक्ट ने आज अंतिम बार अपने धर्मावलंबियों को अभिवादन किया और अश्रूपूरित शुभचिंतकों से कहा कि वह एक सामान्य श्रद्धालु के रूप अपने जीवन का अंतिम चरण शुरू कर रहे हैं। 16वें पोप बेनेडिक्ट 600 वर्षों में इस्तीफा देने वाले पहले पोप हैं।

घंटी बजने के साथ ही पोप ने हेलीकॉप्टर से वेटिकन से उड़ान भरी और सेंटर पीटर्स स्क्वायर का चक्कर लगाया। वहां एक बैनर लगा था जिस पर लिख था, ‘आपको धन्यवाद।’ फिर से घंटी बजने पर वह कास्तेल गांदोल्फो पहुंचे। वहां उनका बतौर पोप अंतिम दर्शन करने के लिए भारी भीड़ थी। वेटिकन के क्लेमेंटिन हॉल में कार्डिनल की ओर से आयोजित विदायी समारोह में पोप ने कहा कि आपके बीच में भविष्य का पोप भी है, मैं बिना शर्त उसकी आज्ञापालन करने और उन्हें सम्मान देने का वादा करता हूं।

अपने सफेद कैसकॉक के उपर सफेद किनारी वाला लाल चोगा पहने 85 वर्षीय पोप ने कहा कि ईश्वर को अपना चुना हुआ प्रतिनिधि प्रकट करने दो। सेंट पीटर स्क्वायर पर कल बोले गए बाईबल की आयत को दोहराते हुए उन्होंने आज कहा कि आस्था के साथ हमने एक साथ मिलकर चमचमाती धूप वाले दिन भी दखे हैं और आसमान में बादलों के कुछ टुकड़े भी हमें दिखे। काले कैसकॉक और लाल रंग के चोगे पहने हुए कार्डिनल ने पोप की विदाई पर ऐतिहासिक परंपरा के अनुसार उनके ‘पैपल रिंग (पोप की अंगूठी)’ को चूमा। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 1, 2013, 09:48

comments powered by Disqus