पोप फ्रांसिस ने अपने पहले गुड फ्राइडे कार्यक्रम की अगुवाई की

पोप फ्रांसिस ने अपने पहले गुड फ्राइडे कार्यक्रम की अगुवाई की

वेटिकन सिटी : पोप फ्रांसिस ने अपने पहले गुड फ्राइडे कार्यक्रम में शिरकत की। इसके साथ ही नये पोप ने सेंट पीटर्स बैसिलिका में ईसा मसीह के आखिरी समय की कहानी ‘पैशन ऑफ क्राइस्ट’ के पाठ में हिस्सा लिया।

यह समारोह रोम के कोलोजियम में समाप्त होगा। इसमें पश्चिम एशिया में शांति के लिए प्रार्थना की जाएगी। गुड फ्राइडे ईसाई कैलेंडर के ईस्टर रविवार तक चलने वाले चार अहम दिनों का दूसरा दिन है।

वेटिकन प्रवक्ता ने बताया कि पोप ने ‘सादगी की इच्छा’ के चलते ईस्टर के कुछ समारोहों को छोटा कर दिया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 30, 2013, 09:28

comments powered by Disqus