Last Updated: Saturday, October 6, 2012, 12:06

वेटिकन सिटी : पोप बेनेडिक्ट 16वें के पूर्व बटलर के खिलाफ आधुनिक वेटिकन के इतिहास की सबसे बड़ी सुनवाई आज समाप्त होगी। पूर्व बटलर द्वारा गोपनीय दस्तावेजों को सार्वजनिक किया गया था जिस पर आज फैसला सुनाया जाना है। पाओलो गैबरियल पर पोप के महल से सैंकड़ों गोपनीय और संवेदनशील दस्तावेजों को चुराने का आरोप है। इनमें चर्च प्रमुखों और राजनीतिज्ञों द्वारा लिखे गये पत्र भी शामिल हैं।
गैबरियल का दावा है कि वह ‘भंडाफोड़ करने वाला’ है जो कैथलिक चर्च के केंद्र से भ्रष्टाचार और बुराई को खत्म करना चाहता था। उसका कहना था कि उसने पाया कि चर्च के प्रमुख को सही जानकारियां नहीं दी जातीं और कभी कभी उनमें हेरफेर भी कर दी जाती हैं। गुप्तनाम ‘मारिया’ का इस्तेमाल कर गैबरियल कई महीनों तक एक इतालवी पत्रकार से मिलता रहा और उसने उसे गोपनीय दस्तावेज मुहैया भी करा दिये। उसने इन दस्तावेजों के लीक करने की बात कबूली और कहा कि उसका कृत्य दुनिया के सबसे छोटे देश में पनपी ‘व्यापक असहजता’ को दर्शाता है।
वेटिकन के अधिकारियों ने बताया कि तलाशी के दौरान उन्हंे उसके घर से एक हजार से अधिक संवेदनशील दस्तावेज मिले। साथ ही जासूसी तकनीकों, वेटिकन के वित्तीय मामलों और गुप्त संसद के बारे में कई कागज़ात मिले।
गैबरियल का आरोप है कि वेटिकन के सुरक्षा कक्ष में 53 दिन तक हिरासत में रखे जाने के दौरान अधिकारियों ने उसके साथ गलत बर्ताव किया। उसने यह भी बताया कि शुरुआती तीन सप्ताह तक कमरे की बिजली 24 घंटे जली रहती थी। अब गैबरियल को उसके ही घर में नजरबंद रखा गया है। आज सुनवाई के दौरान अभियोजन और बचाव पक्ष अपने अंतिम तर्क पेश करेंगे। यह इस मामले की चौथी और आखिरी सुनवाई होगी जिसमें गैबरियल पर फैसला सुनाया जायेगा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 6, 2012, 12:06