Last Updated: Sunday, February 24, 2013, 10:11
ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसीवेटिकन सिटी : इस सप्ताह अपने पद से इस्तीफा देने जा रहे पोप बेनेडिक्ट सोलहवां रविवार को अपना अंतिम उपदेश देंगे। पोप यह उपदेश सेंट पीटर चौराहे के समीप इमारत की खिड़की से देंगे।
पोप का अंतिम संदेश सुनने के लिए सेंट पीटर चौरोहे पर लाखों लोगों के जुटने की उम्मीद है। 85 वर्षीय वेनेडिक्ट ने पिछले सप्ताह अपने इस्तीफे की घोषणा कर दुनिया को चौंका दिया। वह पिछले 600 वर्षों के इतिहास में इस्तीफा देने वाले पहले पोप हैं।
वेनेडिक्ट सोलहवां 28 फरवरी को अपने पद से हट जाएंगे। उम्मीद है कि उनका अंतिम उपदेश सुनने के लिए करीब एक लाख लोग जुटेंगे।
इस बीच, वेटिकन ने कहा है कि अगले पोप का चुनाव करने के लिए सम्मेलन की शुरुआत 15 मार्च से हो सकती है। इस सम्मेलन में रोमन कैथोलिक चर्च के 117 कॉर्डिनल्स भाग लेंगे।
First Published: Sunday, February 24, 2013, 10:11