पोलैंड के राष्ट्रपति पर हमले की साजिश नाकाम

पोलैंड के राष्ट्रपति पर हमले की साजिश नाकाम

वारसा : पोलैंड की कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रपति ब्रोनिसला कोमोरोवस्की और सरकार के शीर्ष अधिकारियों पर होने वाले आतंकवादी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया था।

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार देश के दक्षिणी शहर क्राकोव का रहने वाला एक शख्स 11 नवम्बर को स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सरकार के शीर्ष अधिकारियों पर हमला करने की साजिश रच रहा था। इस समारोह में कोमोरोवस्की भी शामिल हुए थे।

एक अधिकारी ने `आरएमएफ` एफएम रेडिया स्टेशन पर बताया कि वह एक धमाके की तैयारी कर रहा था, जिसके कारण बहुत से लोगों की जान जा सकती थी। रेडियो की रपट के अनुसार संदिग्ध स्वतंत्रता दिवस की परेड के मार्ग का अध्ययन करने के लिए कई बार क्राकोव से वारसा भी आया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 21, 2012, 12:34

comments powered by Disqus