Last Updated: Thursday, August 30, 2012, 15:43
लंदन : एक चीनी पुरुष ने अपनी प्रेमिका को तोहफे में देने के लिए खुद को ही कोरियर कर दिया। इस कोरियर के पहुंचने में देरी होने से उसकी दम घुंटने से मौत होते-होते बची। डेली मेल की खबर के अनुसार, दक्षिण पश्चिमी चीन के चोंगक्वींग शहर के हू सेंग ने अपने एक दोस्त की मदद से खुद को एक डिब्बे में बंद किया। इस डिब्बे को वह दोस्त कोरियर कंपनी को दे आया ताकि हू की प्रेमिका ली वांग तक यह पहुंच सके।
हू का एक अन्य मित्र ली वांग के दफ्तर में इंतजार कर रहा था ताकि वह कोरियर पहुंचने पर ली वांग के चेहरे की हैरानी और खुशी को फिल्मा सके। लेकिन कोरियर कंपनी को दिया गया ली यांग का पता दूसरे पतों में खो गया। इस वजह से जो कोरियर आधे घंटे में पहुंच जाना था वह नहीं पहुंच सका और हू को तीन घंटे तक डिब्बे में बंद रहना पड़ा। इस डिब्बे के भीतर हवा बहुत कम थी और सतह मोटी होने की वजह से वह इसमें छेद नहीं कर सका। जैसे ही यह डिब्बा प्रेमिका के दफ्तर पहुंचा तब हू इस डिब्बे से बाहर निकल सका। उसे स्वस्थ होने के लिए दवाओं की मदद लेनी पड़ी।
हू ने कहा, ‘मुझे नहीं पता था इसे पहुंचने में इतना समय लग जाएगा। मैंने डिब्बे में छेद करने की कोशिश की लेकिन हो नहीं सका। मैं चिल्लाकर सरप्राइज का मजा खराब नहीं करना चाहता था। इसलिए मैं चुप ही रहा।’ कोरियर कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ‘अगर उसने हमें पहले बताया होता कि वह ऐसा करने वाला है तो हम यह पार्सल लेते ही नहीं। हम जब जानवरों को भी लेते हैं तो उन्हें भेजने के लिए विशेष व्यवस्था करते हैं ताकि वे सांस ले सकें।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 30, 2012, 15:43