Last Updated: Friday, December 23, 2011, 17:11
मास्को : रूस के अंतरिक्ष अभियान को उस समय बड़ा झटका लगा जब एक उपग्रह प्रक्षेपण के तुरंत बाद वापस धरती पर आ गिरा। खबरों के अनुसार उपग्रह सर्बिया में गिरा।
‘इंटरफैक्स’ संवाद समिति ने अंतरिक्ष उद्योग का हवाला देते हुए कहा कि प्लेसेत्स्क प्रक्षेपण स्थल से प्रक्षेपित मेरीडियन कम्युनिकेशंस का उपग्रह प्रक्षेपण के कुछ देर बाद ही सर्बिया में गिर गया। आरआईए नोवोस्ती संवाद समिति ने कहा कि यह सर्बिया के शहर तोबोल्सक में गिरा है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 23, 2011, 22:41