Last Updated: Wednesday, May 30, 2012, 15:10

लंदन : ब्रिटेन की सुप्रीम कोर्ट ने आज फैसला सुनाया कि विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे स्वीडन प्रत्यर्पित किए जा सकते हैं ताकि वह अपने खिलाफ वहां दायर यौन अपराधों के मुकदमे का सामना कर सकें।
सुप्रीम कोर्ट के अध्यक्ष निकोलस फिलिप्स ने कहा, ‘असांजे के प्रत्यर्पण का अनुरोध कानूनी तरीके से किया गया और प्रत्यर्पण के खिलाफ उनकी अपील खारिज की जाती है।’ लॉर्ड फिलिप्स ने सुनवाई के दौरान कहा कि सात में से पांच न्यायाधीशों ने असांजे के प्रत्यर्पण का समर्थन किया।
असांजे बीते दो साल से स्वीडन प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं । स्वीडन में 40 साल के असांजे के खिलाफ यौन अपराध के मुकदमे दर्ज हैं। ऑस्ट्रेलिया में पैदा हुए असांजे का कहना है कि उन्होंने किसी तरह का गलत काम नहीं किया है। उन्होंने आपसी सहमति से यौन संबंध बनाए।
हालांकि, उन्होंने यह दावा करते हुए स्वीडन जाने से इंकार कर दिया कि उन्हें स्वीडन में मुकदमे की निष्पक्ष सुनवाई की उम्मीद नहीं है। असांजे के वकीलों ने कहा कि वे इस फैसले के खिलाफ अपील कर सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 30, 2012, 15:10