प्रत्यर्पण मामले को दोबारा शुरू कराना चाहते हैं असांज

प्रत्यर्पण मामले को दोबारा शुरू कराना चाहते हैं असांज

प्रत्यर्पण मामले को दोबारा शुरू कराना चाहते हैं असांजलंदन : अपने प्रत्यर्पण को रोकने की अंतिम कोशिश के तहत विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज ने अपने प्रत्यर्पण मामले को दोबारा शुरू करने की मांग की है।

इस सिलसिले में ब्रिटेन के सर्वोच्च न्यायालय ने कुछ दिन पहले ही फैसला दिया था कि स्वीडन की ओर से किया गया अनुरोध कानूनी है।

40 वर्षीय असांजे को सशर्त जमानत मिली हुई है। उन्हें प्र्त्यर्पित कर स्वीडन लेकर जाने की बात हो रही है जहां उन पर यौन उत्पीड़न का मामला चलना है। असांज ने हालांकि इन आरोपों को खारिज किया है ।

असांज के वकीलों ने सर्वोच्च न्यायालय के सामने दलील दी है कि उसके खिलाफ यूरोपीय वारंट ‘अमान्य’ था। सर्वोच्च न्यायालय ने आज पुष्टि की कि असांज के वकीलों ने मामले को फिर शुरू करने की मांग की है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 12, 2012, 22:03

comments powered by Disqus