प्रवीण मामले में 3 भारतीय कोर्ट में पेश - Zee News हिंदी

प्रवीण मामले में 3 भारतीय कोर्ट में पेश



लंदन : आंध्र प्रदेश के एमबीए के छात्र प्रवीण रेड्डी पर जानलेवा हमला के आरोपी तीन भारतीयों को सोमवार को यहां की एक अदालत में पेश किया गया। 26 वर्षीय प्रवीण पर दस फरवरी की रात को चाकू से हमला किया गया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।

 

मेट्रोपोलिटन पुलिस ने बताया कि हमला पूर्वी लंदन के केन्ट स्ट्रीट प्लास्तोव में हुआ और तीनों आरोपी वहीं के रहने वाले हैं।

 

पुलिस ने बताया कि अमरीश्वर अरावा (25) साई किशोर बालगुरी (25) तथा निशांत पुत्तापाका (23) को टेम्स मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया। उनके खिलाफ प्रवीण की हत्या की कोशिश का आरोप है।

 

प्रवीण अभी भी गंभीर अवस्था में अस्पताल में है। शुरूआत में 11 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया और तीन के खिलाफ हत्या के आरोप तय किये गये। सात को बाद में जमानत पर छोड दिया गया और एक अन्य व्यक्ति को बिना आगे की कार्रवाई के शनिवार को रिहा कर दिया गया।  (एजेंसी)

First Published: Monday, February 13, 2012, 20:49

comments powered by Disqus