प्रशांत महासागर में अमेरिकी मिसाइलों का परीक्षण

प्रशांत महासागर में अमेरिकी मिसाइलों का परीक्षण

होनालुलु : अमेरिकी सेना ने देश की बैलेस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली के प्रशांत महासागर में हुए बड़े एवं अधिक जटिल परिक्षण में पांच में से चार निशानों पर सटीक प्रहार किया।

बुधवार को क्वाजालेन अतोल में हुए परीक्षण में एक मध्य दूरी वाली बैलेस्टिक मिसाइल, दो कम दूरी वाली मिसाइल और दो कम ऊंचाई पर उड़ रही क्रूज मिसाइल को निशाना बनाया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि 32 आर्मी एयर एंड मिसाइल डिफेंस कमांड ने मध्य दूरी वाले लक्ष्यों को भेदने के लिए टर्मिनल हाई एल्टीट्यूट एरिया डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल किया।

क्वाजालेन मार्शल द्वीप गणराज्य में एक छोटा सा द्वीप है। इस द्वीप पर अमेरिका अपनी बैलेस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली रखता है। यह जगह हवाई और आस्ट्रेलिया से बराबर दूरी पर है। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 26, 2012, 19:07

comments powered by Disqus