Last Updated: Friday, January 11, 2013, 09:15
लंदन : शाही नियम के एक वर्तमान प्रावधान में महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने कैंब्रिज के ड्यूक एवं उनकी रानी की होने वाली बेटी को राजकुमारी के खिताब से नवाजा जाएगा।
अभी तक प्रचलित नियम के तहत प्रिंस विलियम और केट की बेटी को शाही कुलीनता की पदवी से नहीं, बल्कि सिर्फ लेडी के रूप में जाना जाता। केवल पहले पुत्र को ही शाही खिताब से नवाजा जा सकता है। महारानी ने नया शाही फरमान जारी करते हुए नियम में बदलाव किया है ताकि इस साल गर्मियों में दुनिया में कदम रखने जा रही उनकी पोती को भावी सम्राज्ञी बनने के लायक खिताब से नवाजा जा सके।
नियम में इस बदलाव को अपेक्षित बताते हुए शाही विशेषज्ञ चार्ल्स किड ने कहा कि ताज के उत्तराधिकार में महिलाओं के साथ भेदभाव खत्म करने की दिशा में यह संशोधन तार्किक लगता है। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 11, 2013, 09:15