Last Updated: Sunday, August 26, 2012, 17:32

लंदन : डचेस ऑफ कैंब्रिज केट मिड्लटन अपने देवर प्रिंस विलियम्स को खाली समय में खाना पकाना सिखा रही हैं।
फीमेल फर्स्ट ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार केट के पति प्रिंस विलियम्स आरएएफ बचाव एवं तलाशी पायलट के तौर पर अपने काम से व्यस्त हैं। इसलिए वह अपने खाली समय का इस्तेमाल हैरी को घरेलू सलाह देने में कर रही हैं।
एक सूत्र ने बताया, केट रसोई के कार्यों में प्रवीण हैं जबकि हैरी के पास इस कौशल का अभाव है। इसलिए केट हैरी को माइक्रोवेव का इस्तेमाल करने की बजाय पकाना सिखा रही हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 26, 2012, 17:32