प्रेगनेंट हैं ब्रिटेन की भावी राजकुमारी केट !

प्रेगनेंट हैं ब्रिटेन की भावी राजकुमारी केट !

प्रेगनेंट हैं ब्रिटेन की भावी राजकुमारी केट !न्यूयार्क : ब्रिटेन के राजकुमार विलियम की पत्नी केट मिडिलटन के एक मित्र ने दावा किया कि केट गर्भवती हैं और यह शाही जोड़ा अगले महीने इसकी घोषणा करने के बारे में सोच रहा है। विलियम और केट की शादी अप्रैल 2011 में हुई थी। केट की रूम पार्टनर रह चुकीं उनकी मित्र जेसिका हे ने बताया कि केट अगले महीने इस जानकारी को सार्वजनिक कर सकती हैं।

‘न्यूयार्क पोस्ट’ के अनुसार हे ने आस्ट्रेलिया स्थित ‘न्यू आइडिया’ पत्रिका को दिए साक्षात्कार में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह शाही जोड़ा अब परिवार बढ़ाने पर ध्यान दे रहा है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 20, 2012, 16:48

comments powered by Disqus