Last Updated: Wednesday, December 5, 2012, 10:34

लंदन : डचेज ऑफ कैम्ब्रिज और गर्भवती केट मिडलेटन अस्पताल में दूसरा दिन बिताने के बाद अब बेहतर महसूस कर रही हैं। उन्हें तीव्र ‘मॉर्निंग सिकनेस’ की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राजमहल के सूत्रों ने बताया कि प्रिंस विलियम के चेहरे पर राहत की मुस्कान नजर आई है। उन्होंने केट की देखभाल का जिम्मा दो शाही डॉक्टरों पर छोड़ दिया है। कल रात इस संबंध में जारी एक बयान में बताया गया है कि केट अब बेहतर महसूस कर रही हैं।
सूत्रों के हवाले से डेली मेल ने खबर दी है कि इलाज के कारण 30 वर्षीय केट ठीक हो रही हैं। दंपति ने यह भी कहा है कि लोगों से मिल रही शुभकामनाओं के लिए वह उनके आभारी हैं। विलियम किंग एडवर्ड सप्तम अस्पताल में अपनी पत्नी के पास काफी देर रूकने के बाद वहां से चले गए। मंगलवार रात सेंट जेम्स प्लेस के प्रवक्ता ने बताया कि डचेज ऑफ कैम्ब्रिज लगातार बेहतर महसूस कर रही हैं। वह और ड्यूक उन्हें मिल रहीं शुभकामनाओं के लिए बेहद आभारी हैं।
केट अभी भी अस्पताल में हैं और हाइपरमेसिस ग्रैवीडेरम की समस्या के लिए उनका इलाज जारी रहेगा। यह बीमारी करीब 50 में से एक महिला को होती है और इसका मतलब है कि केट के जुड़वां बच्चे हो सकते हैं। डॉक्टरों ने केट और विलियम को आश्वासन दिया है कि अगर इलाज हो तो कोई खतरा नहीं होगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 5, 2012, 09:51