प्रेम संबंधों पर CIA प्रमुख इस्तीफा देना सही था: पेनेटा

प्रेम संबंधों पर CIA प्रमुख इस्तीफा देना सही था: पेनेटा

प्रेम संबंधों पर CIA प्रमुख इस्तीफा देना सही था: पेनेटासैन्य विमान से : अमेरिका के रक्षा मंत्री लिओन पेनेटा का कहना है कि प्रेम संबंधों के कारण सीआईए प्रमुख डेविड पेट्रॉस का अपने पद से इस्तीफा देना बिल्कुल सही था क्योंकि इस पद पर व्यक्ति का चरित्र बहुत मायने रखता है ।

रक्षा मंत्री बनने से पहले दो वर्ष तक सीआईए के प्रमुख के रूप में काम करने वाले पेनेटा का कहना है कि पेट्रॉस के इस्तीफे के दौरान परिस्थितियां बहुत ही खराब थीं क्योंकि उनके बेहतरीन करियर का अंत इतने अजीब (खराब) तरीके से हो रहा था।

सैन्य विमान से ऑस्ट्रेलिया जा रहे पेनेटा ने संवाददाताओं से कहा, मेरे दिल में वाकई उनके और उनके परिवार के लिए बहुत सहानुभूति है। लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने सही कदम उठाया। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि जब आप सीआईए के प्रमुख है तो आपके पद के सामने आने वाली सभी चुनौतियों के साथ-साथ व्यक्तिगत चरित्र सबसे पहले और सबसे आगे आता है।

यह पूछने पर कि क्या पेट्रॉस का प्रेम संबंध उनके अफगानिस्तान में रहने के दौरान शुरू हुआ पेनेटा ने कहा उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। पेट्रॉस अफगानिस्तान में अंतरराष्ट्रीय सैन्य बल के कमांडर थे। (एजेंसी)


First Published: Tuesday, November 13, 2012, 11:23

comments powered by Disqus