प्रेमिका से लूटपाट के मामले में ब्रिटिश व्यक्ति को जेल

प्रेमिका से लूटपाट के मामले में ब्रिटिश व्यक्ति को जेल

लंदन : ब्रिटेन के एक कारोबारी को लंदन में अपनी भारतीय मूल की प्रेमिका के साथ लूटपाट करने के लिए बदमाशों से सौदा करने के मामले में आज 20 महीने की जेल की सजा सुनाई गई। श्रीलंकाई मूल के ब्रिटिश कारोबार नीलंक डीसिल्वा (34) ने अपनी प्रेमिका कीर्ति मिस्त्री से 10,000 पाउंड लूटने की साजिश रची। कीर्ति से उस वक्त लूटपाट की गई जब वह लीसेस्टर जाने के लिए मध्य लंदन के विक्टोरिया स्टेशन पर पहुंची थी।

डीसिल्वा जानता था कि कीर्ति अपने साथ पैसा ले जा जा रही जिसे वह अपनी बीमार के उपचार में खर्च करेगी। दोनों के बीच संबंध के समय वह पहले से शादीशुदा और दो बच्चों का बाप था। उस पर कीर्ति का 40,000 पाउंड बकाया था। डीसिल्वा ने उसी के पैसे से उसका उधार चुकता करने के मकसद से यह साजिश रची थी। समाचार पत्र ‘डेली टेलीग्राफ’ के अनुसार इस पूरी साजिश का खुलासा उस गिरोह में शामिल एक अपराधी के जरिए हुए जिससे डीसिल्वा ने कीर्ति के साथ लूटपाट करने का सौदा किया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 19, 2013, 20:00

comments powered by Disqus