Last Updated: Saturday, May 18, 2013, 15:02
लॉस एंजिलिस : ‘प्लेबॉय’ पत्रिका के मालिक ह्यूग हेफनर और उनकी पत्नी क्रिस्टल हैरिस ने 49 लाख अमेरिकी डॉलर में हॉलीवुड हिल्स स्थित एक आलीशान घर खरीदा है। ऐस शोबिज की खबर के मुताबिक, 6,000 फुट के इस घर में चार शयनकक्ष और पांच स्नानागार हैं। अत्याधुनिक किचेन, होम थिएटर और एक बड़े से खेल कक्ष के अलावा इसमें एक स्पा युक्त आउटडोर स्विमिंग पूल भी मौजूद है। इस घर से लॉस एंजिलिस के हसीन नजारों का लुत्फ लिया जा सकता है।
हेफनर (87) और हैरिस (26) की पहले दिसंबर 2010 में सगाई हुई थी और दोनों ने वर्ष 2011 की गर्मियों में शादी करने की योजना बनाई थी, लेकिन विवाह से पांच दिन पहले ही दोनों अलग हो गए थे। हालांकि इसके बाद दिसंबर महीने की शुरुआत में दोनों ने एक बार फिर से सगाई की और नव वर्ष की संध्या पर प्लेबॉय मैनसन में दोनों ने शादी कर ली। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 18, 2013, 15:02