Last Updated: Sunday, November 27, 2011, 07:18
सना : यमन में अली अब्दुल्ला सालेह की सत्ता से विदाई के बाद अगले साल 21 फरवरी को राष्ट्रपति चुनाव कराया जाएगा।
फिलहाल यमन की सत्ता संभाल रहे उप राष्ट्रपति अब्दरबुह मंसूर हदी ने राष्ट्रपति चुनाव की तिथि का एलान किया। पहले यह चुनाव 2013 में होना था। पिछले दिनों खाड़ी देशों की मध्यस्थता के बाद 69 साल के सालेह ने सत्ता छोड़ दी थी। यहां उनके खिलाफ लंबे वक्त से विरोध प्रदर्शन हो रहा था।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, November 27, 2011, 12:53