फर्जी फोन कॉल: नर्स की मौत के बाद दोनों रेडियो जॉकी हटाए गए,UK hoax call: Oz DJs taken off air after nurse death

फर्जी फोन कॉल: नर्स की मौत के बाद दोनों रेडियो जॉकी हटाए गए

फर्जी फोन कॉल: नर्स की मौत के बाद दोनों रेडियो जॉकी हटाए गएलंदन/मेलबर्न : ब्रिटेन के राजपरिवार को अगली पीढ़ी का उत्तराधिकारी देने जा रहीं केट मिडलेटन के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी पाने के लिए फर्जी फोन करने वाले दो ऑस्ट्रेलियाई रेडियो प्रस्तोताओं को हटा दिया गया है। इनकी फर्जी फोन ट्रांसफर करने वाली भारतीय मूल की नर्स का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने के बाद यह कदम उठाया गया है। जेसिन्था सल्दान्हा (46) का शव कल सुबह लंदन स्थित किंग एडवर्ड सप्तम अस्पताल से कुछ ही दूरी पर मिला था।

‘ऑस्ट्रेलियन एसोसिएटेड प्रेस’ की रिपोर्ट के अनुसार, फर्जी फोन करने वाले ऑस्ट्रेलियाई रेडियो ‘2डे एफएम’ की मालिक कंपनी के सीईओ ने प्रस्तोताओं का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने बिल्कुल नहीं सोचा होगा कि उनके इस काम का नतीजा इतना दुखदायी हो सकता है।

सदर्न क्रॉस ऑस्ट्रिया के सीईओ रहिस होलेरन ने कहा कि अस्पताल में फोन करने वाले प्रस्तोता मेल ग्रेग और माइकल क्रिश्चन नर्स की मौत से ‘बहुत ज्यादा दुखी’ हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद रेडियो ने दोनों को कार्यक्रम प्रस्तुत करने से हटा दिया है।

प्रस्तोताओं मेल ग्रेग और माइकल क्रिश्चन ने बुधवार सुबह पांच बजकर 30 मिनट पर ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ और प्रिंस चार्ल्स बनकर अस्पताल में फोन किया। उस समय जेसिन्था रिसेप्शन पर मदद कर रही थी और उसी ने फोन उठाया। मेल ग्रेग और माइकल क्रिश्चन ने उससे कहा कि वे केट से बात करना चाहते हैं। जेसिन्था ने दोनों की बात अन्य नर्स से करायी जिसने उन्हें केट के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी ।

जेसिन्था के मौत के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हैं। हालांकि मीडिया में आयी खबरों के मुताबिक नर्स ने आत्महत्या की है। जेसिन्था एक दशक पहले कर्नाटक के मंगलोर के पास उदीपी से ब्रिटेन आयी थी। कल रात नर्स के परिवार ने एक बयान में कहा कि वे जेसिन्था की मौत से बहुत दुखी हैं और उन्होंने निजता की मांग की ।

नर्स के परिजनों ने कहा, हमारा पूरा परिवार अपनी जेसिन्था की मौत से बहुत दुखी है। हम कहना चाहते हैं कि मीडिया को इस मुश्किल वक्त में हमारी निजता का सम्मान करना चाहिए। हालांकि सदर्न क्रॉस ऑस्ट्रियो के सीईओ रहिस होलेरन ने कहा कि उन्हें अपना प्रसारण लाइसेंस छिनने का कोई डर नहीं है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने एक बयान के माध्यम से दुख जाहिर किया है लेकिन नर्स के परिवार से कोई सीधा संपर्क नहीं हुआ है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 8, 2012, 19:17

comments powered by Disqus