फर्जी फोन कॉल मामले में कानून का उल्लंघन नहीं: ऑस्ट्रेलियाई नेटवर्क ---Didn’t break law in clearing prank call: Australian radio network

फर्जी फोन कॉल मामले में कानून का उल्लंघन नहीं: ऑस्ट्रेलियाई नेटवर्क

फर्जी फोन कॉल मामले में कानून का उल्लंघन नहीं: ऑस्ट्रेलियाई नेटवर्क मेलबर्न : ब्रिटेन के प्रिंस विलियम की पत्नी केट मिडल्टन की गर्भवती पत्नी का इलाज कर रहे अस्पताल में फर्जी फोन कॉल करने और इसके बाद भारतीय मूल की नर्स की संदिग्ध मौत के चलते विवादों में घिरे ऑस्ट्रेलिया के एक रेडियो नेटवर्क ने आज कहा कि इस कॉल को प्रसारित कर उसने किसी कानून का उल्लंघन नहीं किया है ।

2डे एफएम डीजेज द्वारा की गई फर्जी कॉल को प्रसारित करने वाले ‘सदर्न क्रॉस ऑस्टेरियो’ की लंदन के अस्पताल ने यह कहकर निन्दा की है कि वह फर्जी कॉल के दौरान हुई बातचीत के प्रसारण से पहले इसकी जांच परख करने में विफल रहा।

इस फर्जी कॉल के जरिए 2डे एफएम डीजेज रेडियो के प्रस्तोताओं ने लंदन की दो नर्सों से बात की थी और केट मिडल्टन की गर्भावस्था से जुड़ी दिक्कतों के बारे में जानकारी हासिल कर इसे प्रसारित कर दिया था। मेल ग्रेग और माइकल क्रिस्टियन ने फोन पर खुद को महारानी और विलियम के पिता प्रिंस चार्ल्स के रूप में पेश किया था।

एएपी के अनुसार ऑस्टेरियो ने कहा कि नेटवर्क ने मामले पर चर्चा के लिए अस्पताल से बात करने की कोशिश की थी, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। इसने कहा, ‘‘कंपनी के प्रोटोकॉल का पालन किया गया।’’ समाचार एजेंसी ने अस्पताल के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा कि फर्जी कॉल के बाद रेडियो केंद्र ने अस्पताल के वरिष्ठ प्रबंधन या कंपनी में किसी से भी बात नहीं की। ऑस्टेरियो ने हालांकि कहा कि प्रोडक्शन टीम ने अस्पताल से मामले पर चर्चा के लिए ‘‘कई प्रयास’’ किए, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला ।

ऑस्टेरियो ने कहा, ‘‘प्रसारण सामग्री आतंरिक समीक्षा प्रक्रिया के लिए भेजी गई थी जिसमें आंतरिक कानूनी समीक्षा शामिल थी और फिर प्रसारण के लिए अनुमति मिल गई । कंपनी को नहीं लगता कि इसके प्रसारण से किसी कानून, नियम या संहिता का उल्लंघन हुआ है।’’ इसने कहा, ‘‘कंपनी किसी भी जांच में पूरा सहयोग करेगी।’’ नर्स जैसिन्था सल्दाना की मौत के चलते दुनियाभर में हो रही आलोचना के कारण 2डे एफएम ने सभी विज्ञापन कार्यक्रम और फर्जी कॉल से जुड़े कार्यक्रम निलंबित कर दिए हैं और खबर है कि कंपनी की नीतियों तथा प्रक्रियाओं की समीक्षा की जा रही है।

दोनों प्रस्तोताओं को अगले नोटिस तक कार्यक्रम प्रस्तुत करने से रोक दिया गया है। कल इन दोनों प्रस्तोताओं की आंखों में आंसू थे। उन्होंने कहा कि वे 46 वर्षीय नर्स की एक ऐसे कार्यक्रम की वजह से हुई मौत से बेहद दुखी हैं जिसे इतना गंभीरता से नहीं लिया जाना था। रेडियो कंपनी ने घटना के चलते अपनी वाषिर्क क्रिसमस पार्टी भी रद्द कर दी है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 11, 2012, 15:28

comments powered by Disqus