फिजी में भारतीय मूल की महिला हुई 101 साल की

फिजी में भारतीय मूल की महिला हुई 101 साल की

मेलबर्न : फिजी में भारतीय मूल की एक महिला 101 साल की हो गई है। देवगी नागर चेन्नई से अपने माता-पिता के साथ फिजी आई थीं। उनका कहना है कि वह चाहती हैं कि सभी लोग एक दूसरे स्नेह करें।

गिरमिटिया मजदूरों को भारत से फिजी लाए जाने की 134वीं वषर्गांठ के मौके पर देवगी से जब उनकी लंबी उम्र का राज पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘यह सब ईश्वर की कृपा से संभव हुआ हैं। मैं लंबी उम्र के लिए उनका आभार व्यक्त करती हूं।’’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 14, 2013, 23:43

comments powered by Disqus