फिनलैंड में बंद होगा पाकिस्तानी दूतावास - Zee News हिंदी

फिनलैंड में बंद होगा पाकिस्तानी दूतावास

इस्लामाबाद:  फिनलैंड ने सुरक्षा के मद्देनजर पाकिस्तान में अपना दूतावास बंद करने का निर्णय लिया है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है।

 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने उर्दू टीवी चैनल दुन्या के हवाले से बताया कि इस्लामाबाद में दूतावास अधिकारियों ने कहा है कि उन्होंने पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय को इस सम्बंध में सूचित कर दिया है।

 

विदेश मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि फिनलैंड ने अपना दूतावास बंद करने का निर्णय इसलिए लिया है क्योंकि पाकिस्तान उनके दूतावास के लिए राजनयिक एनक्लेव में जगह नहीं दे सका। राजनयिक एनक्लेव में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था होती है और शहर के अन्य इलाकों में जहां आतंकवादी घटनाओं का खतरा बना रहता है, वहीं यह जगह पूरी तरह सुरक्षित है।

 

अधिकारियों का कहना है कि फिनलैंड के इस निर्णय का दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सम्बंधों पर असर पड़ सकता है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 5, 2012, 10:04

comments powered by Disqus