Last Updated: Tuesday, May 14, 2013, 23:47
लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पीएमएल-एन के नेता शाहबाज शरीफ चौथी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। यह प्रांत की राजनीति का एक रिकॉर्ड है। पार्टी प्रमुख नवाज शरीफ के छोटे भाई शाहबाज (61) ने अपने पिछले कार्यकाल में कई विकास कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक कार्यान्वयन करके व्यापक स्तर पर वाहवाही बटोरी और शायद यही वजह रही कि इस चुनाव में जनता ने उन पर फिर से भरोसा जताया।
पीएमएल-एन को पंजाब एसेंबली की उन 297 सीटों में 212 हासिल हुईं ,जिन पर प्रत्यक्ष चुनाव होते हैं। यह तीसरा मौका होगा जब पंजाब एसेंबली में विपक्ष बेहद कमजोर होगा। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को करारी हार का सामना करना पड़ा है।
पहले ऐसा संकेत दिया गया था कि शाहबाज को संघीय सरकार में उर्जा मंत्री बनाया जा सकता है तथा पीएमएल-एन के नेता चौधरी निसार अली खान को पंजाब में मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी दी जा सकती है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 14, 2013, 23:47