Last Updated: Thursday, December 29, 2011, 05:05
वाशिंगटन : अमेरिकी सांसदों ने फिलस्तीन के लिए रोकी गयी 18.7 करोड़ डॉलर अमेरिकी सहायता का 20 फीसदी से कुछ अधिक राशि जारी करने पर अपनी सहमति दे दी है। विदेश विभाग ने बताया कि कांग्रेस के सदस्यों ने फिलस्तीनियों के लिए आर्थिक और मानवीय सहायता के रूप करीब 4 करोड़ डॉलर उपलब्ध कराए हैं।
विभाग ने कहा कि यह धनराशि भावी फलस्तीन राज्य की बुनियाद की स्थापना और मजबूती के लिए आवश्यक है। ओबामा प्रशासन इस धनराशि को जारी करने के लिए सांसदों से अपील कर रहा था और इसके लिए इजरायल का भी समर्थन प्राप्त था क्योंकि इससे फिलस्तीन के स्थायित्व एवं इजरायली सुरक्षा में योगदान मिलेगा। इससे पहले सयुंक्त राष्ट्र की सदस्यता का प्रयास करने को लेकर फिलस्तीन को अमेरिकी सहायता पर रोक लगा दी गई थी।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, December 29, 2011, 10:38