Last Updated: Saturday, October 15, 2011, 03:21
लंदन: लायम फॉक्स के इस्तीफा दिए जाने के बाद फिलिप हैमंड ब्रिटेन के नए रक्षामंत्री होंगे। विवादों में घिरे फॉक्स ने आज रक्षामंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
फॉक्स पर अपने एक निकट सहयोगी एडम वेरिटी को अपने आधिकारिक पद का दुरपयोग करने की छूट देने का आरोप था। पचपन वर्षीय हैमंड मई 2010 में कंजरवेटिव नीत गठबंधन सरकार में परिवहन मंत्री नियुक्त किए गए थे।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, October 15, 2011, 08:53