Last Updated: Monday, November 21, 2011, 13:28
मनीला : चीन के साथ तनाव बढ़ने के बीच फिलिपींस राष्ट्रपति बेनिग्नो एक्विनो ने अपने दक्षिण कोरियाई समकक्ष से विमान, पोत और अन्य सैन्य साजोसामान की मांग की है ताकि देश की सेना की क्षमता में वृद्धि की जा सके।
एक्विनो ने कहा कि उन्होंने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली म्यूंग बाक से परस्पर क्षेत्रीय सुरक्षा चिंताओं पर विचार विमर्श किया। दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति फिलिपींस की यात्रा पर आए हुए हैं। उन्होंने कहा कि रक्षा सहयोग पर चर्चा के दौरान फिलिपींस के हितों की चर्चा की गई। फिलिपींस ने चर्चा के दौरान दक्षिण कोरिया से सैन्य हेलीकॉप्टर, नौकाएं, विमान आदि मुहैया कराए जाने की चर्चा की।
एक्विनो ने कहा कि यह फिलिपींस के सैन्य बलों के आधुनिकीकरण और उन्नयन के प्रयासों के अनुरूप है।
ली ने अनुरोध पर किसी जवाब का खुलासा नहीं किया लेकिन उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरिया फिलिपीन की समुद्री समस्याओं के हल के लिए उनके साथ सहयोग करना चाहता है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 21, 2011, 18:59