Last Updated: Saturday, August 17, 2013, 10:18
फिलिपीन : फिलिपीन में नौका डूबने के कारण लापता हुए लगभग 300 लोगों को खोजने के लिए बचाव कर्मियों ने हेलीकॉप्टर और नौकाओं की मदद ली। इस हादसे में कम से कम 24 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है।
अधिकारियों ने बताया कि 870 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को लेकर जा रही ‘द थॉमस एक्विानास’ नौका कल रात सेबू बंदरगाह के निकट शांत जल में एक मालवाहन जहाज से टकरा गयी। सेबू फिलिपीन का दूसरा सबसे बड़ा शहर है।
फिलिपीन तटरक्षक के उप कमांडेंट रियल एडमिरल लुइस टुआसन ने बताया कि आज तक सुबह 572 लोगों को बचा लिया गया है जबकि 274 अभी भी लापता हैं। 24 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। सेबू तटरक्षक कमांडर वेनियल एजकुना ने संवाददाताओं को बताया कि मालवाहक पोत ‘सल्पीसियो एक्सप्रेस 7’ पर चालक दल के 36 सदस्य थे। यह पोत नहीं डूबा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 17, 2013, 10:18