Last Updated: Wednesday, December 5, 2012, 20:45
न्यू बतान: फिलीपींस में आए बोपहा तूफान में मरने वालों की संख्या बढ़कर 280 से ज्यादा हो गई जबकि सैकड़ों लोग लापता हैं। बचावकर्ता बाढ़ और कीचड़ धंसने से अलग थलग पड़ चुकी जगहों पर पहुंचने के लिए अब भी मशक्कत कर रहे हैं।
बोफा ने कल मिंदानाओ द्वीप पर अपना कहर बरपाया। 210 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बहने वाली तेज हवाओं ने लातादाद पेड़ों को गिरा दिया और सैंकड़ों घरों को उड़ा दिया। द्वीप पर कहर बरपाने के बाद रात में तूफान का रुख दक्षिण चीन सागर की तरफ हो गया।
क्षेत्रीय सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल लिंडन पानीजा ने बताया कि न्यू बतान में कुल 142 लोगों की मौत हो गई, जबकि 241 लोग लापता हैं। न्यू बतान पर्वतीय इलाका है और इसने तूफान का सबसे ज्यादा कहर झेला है।
पानीजा ने बताया कि तूफान के कारण निकटवर्ती दावाओ ओरियंटल प्रांत में 81 लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य जगहों पर 15 अन्य लोगों की मौत हुई। सामाजिक कल्याण सचिव कोराजोन सोलिमन और अन्य अधिकारियों ने बताया कि तूफान से प्रभावित इलाकों की तस्वीर बहुत दर्दनाक है। कई कस्बों और गांवों में इमारतें बुरी तरह तबाह हो गई हैं। यह इस साल का सबसे विनाशकारी तूफान है।
कोराजोन ने तूफान के कहर से बुरी तरह बरबाद तटीय शहर कातील के बारे में बताया, ‘‘कातील शहर में बस कुछ ही इमारतें हैं जो खड़ी हैं।’’ न्यू बतान शहर के हालात भी इतने ही खौफनाक हैं। फिलीपीनी सेना का कहना है कि यहां अचानक बाढ़ आई और कई जगह कीचड़ भर गया।
सोलिमन ने बताया, ‘‘न्यू बतान में शव जमीन पर खुले में पड़े हैं और हम बीमारियों के फैलने की जोखिम उठाना नहीं चाहते हैं।’’ आतंरिक सुरक्षा सचिव मार रोक्सास ने बताया कि न्यू बतान में मरने वालों में बचाव कार्य में लगा एक सैनिक भी है । उसी इकाई के अन्य छह सैनिक लापता हैं और तीन अन्य घायल हुए हैं । रोक्सास ने कहा, ‘‘यह बेहद दुखद और त्रासदीपूर्ण है। वह वास्तव में हमारे देशवासियों की मदद के लिए वहां थे।’’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 5, 2012, 16:19