Last Updated: Sunday, August 18, 2013, 13:11
सेबू : फिलीपीन में बचावकर्ताओं ने यहां हुई हालिया नौका दुर्घटना के बाद लापता हुए करीब 170 लोगों की आज फिर से तलाशी अभियान शुरू की है। समुद्र में लापता इन लोगों के बचे होने की उम्मीद तो कम है, लेकिन बचावकर्ताओं का मानना है कि यहां कोई चमत्कार भी देखने को मिल सकता है।
सेबू के केंद्रीय शहर में स्थित प्रमुख बंदरगाह के बाहर शुक्रवार की रात एक मालवाहक जहाज से टकराने के तुरंत बाद यह नौका डूब गई थी। इस पर 830 यात्रियों एवं चालक दल के सदस्य सवार थे, जिनमें से 34 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है।
तूफानी मौसम की वजह से कल राहत एवं बचाव अभियान बीच में ही रोक देना पड़ा था और आज तड़के जब बचावकर्मी पानी में उतरे तब भी ऐसी ही परिस्थितियों ने उनकी कोशिशों में बाधा डाला।
नौसेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कमांडर ग्रेगरी फैबिक ने बताया कि खराब मौसम की वजह से गोताखोर डूबी नौका के अंदर भीतर घुस पा रहे हैं, जहां कई लोगों के फंसे होने की आशंका है, हालांकि वे वहां पहुंचने की हर संभव प्रयास कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 18, 2013, 13:11