फिलीपींस बस हादसे में 11 मरे - Zee News हिंदी

फिलीपींस बस हादसे में 11 मरे

मनीला: उत्तरी फिलीपींस में यात्रियों से भरी एक मिनी बस 150 मीटर गहरे गढ्ढे में गिर गयी जिससे बस में सवार 11 लोगों की मौत हो गयी और दस अन्य घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने कह कि बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे। कई यात्री बस की छत पर भी बैठे थे।

 

प्रांतीय पुलिस प्रमुख बिलियम बेक्वीनो ने कहा कि चालक के बस पर नियंत्रण खोने से यह हादसा हुआ। इस वाहन में 30 यात्री सवार थे।जीप के जैसी दिखने वाली यह मिनी बस देश में यातायात का सबसे प्रचलित साधन है। इसे यहां जिप्सी के नाम से जाना जाता है। अभी तक वाहन के चालक की स्थिति के बारे में नहीं पता चला है।

 

देश में होने वाली बहुत सारे दुर्घटनाओं की वजह वाहनों और सड़कों की खस्ता हालत, चालकों का सही रूप से प्रशिक्षित ना होना और यातायात कानूनों का कड़ाई से पालन ना होना है। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 14, 2012, 16:14

comments powered by Disqus