Last Updated: Sunday, June 17, 2012, 08:39

हांगकांग: फिलीपींस में 6.1 की तीव्रता का भूकंप के लुजोन द्वीप में आज सुबह 6.1 की तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया । अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह छह बजकर 19 मिनट और भारतीय समयानुसार तड़के तीन बजकर 49 मिनट पर महसूस किया गया । यह राजधानी मनीला के 181 किलोमीटर उत्तर पश्चिम और बागूइयो शहर के 143 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में 35 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था ।
मध्य फिलीपीन में फरवरी में आए 6.7 की तीव्रता वाले भूकंप की वजह से भूस्खलन हुआ था और 100 से अधिक लोगों की जान चली गई थी । (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 17, 2012, 08:39