Last Updated: Thursday, January 5, 2012, 11:00
पानतुकान (फिलीपींस) : दक्षिणी फिलीपींस में गुरुवार को भूस्खलन में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई जबकि 100 अन्य लोग लापता हैं। पीड़ित सोना ढूंढने वाले समुदाय से ताल्लुक रखते हैं।
भूस्खलन से मिनदानाओ द्वीप समूह पर रहने वाला पहाड़ी समुदाय प्रभावित हुआ जो पिछले साल भूस्खलन के खतरे को देखते हुए निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया गया था लेकिन जल्द धनी बनने की चाहत रखने वाले लोगों ने चेतावनी को अनसुना कर दिया।
सिविल डिफेंस के प्रमुख बेनिटो रामोस ने कहा कि बचावकर्मी केवल कुदाल और हाथ से इस्तेमाल किये जाने वाले अन्य उपकरणों का इस्तेमाल कर रहे हैं और सुबह के समय उन्होंने पानतुकान कस्बे के नजदीक नाप्नापन में आये भूस्खलन से मलबे में दब गये 25 लोगों के शव निकाले हैं । इनके अलावा 15 घायलों को निकाला गया है।
उन्होंने कहा, इलाके में एक सैन्य यूनिट है लेकिन वे आमतौर पर अपने हाथों से खुदाई कर रहे हैं। पानतुकान से बचाव दल के कार्य का समन्वय कर रहे स्थानीय सैन्य अधिकारी कर्नल लयडोन पानिजा ने कहा कि बचावकर्मियों को भय है कि और भी हताहत हो सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 5, 2012, 16:30