फिलीपीन के गृह मंत्री को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त

फिलीपीन के गृह मंत्री को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त

मनीला : फिलीपीन के गृह मंत्री जेसी रोब्रेडो को लेकर जा रहा एक हल्का विमान शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त होकर समुद्र में गिर गया।

अधिकारियों ने बताया कि अपातकालीन लैंडिंग की कोशिश करते हुए विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। विमान में सवार कम से कम एक व्यक्ति को बचा लिया गया है जबकि रोब्रेडो और दो पायलट अब भी लापता हैं।

परिवहन मंत्री मैनुअल रोऑक्स द्वितीय ने ‘डीजेडबीबी’ रेडियो से कहा कि सेसेना 172 विमान सेबु शहर से रोब्रेडो के गृहनगर जा रहा था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 18, 2012, 20:42

comments powered by Disqus