Last Updated: Friday, January 4, 2013, 19:06
मनीला : फिलीपीनी अधिकारियों का कहना है कि पुलिस ने एक भारतीय उद्योगपति को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया है। अपहरणकर्ताओं ने उद्योगपति की उंगली काटकर उसके परिवार को भिजवाया था।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में चार अपहरणकर्ताओं को मार गिराया गया है जबकि एक को गिरफ्तार किया गया है।
वरिष्ठ अधीक्षक रेनातो गमबैन ने बताया कि उत्तरी बुलाकन प्रांत में अपहरणकर्ताओं के ठिकाने पर छापा मारकर आज गुरतेज सिंह को मुक्त करा लिया गया।
उन्होंने बताया कि सिंह और उनकी पत्नी कुलविन्दर कौर सड़क के किनारे अपने धन-अंतरण के कारोबार के सिलसिले में किसी ग्राहक से बात कर रहे थे तभी 22 दिसंबर को उनका अपहरण हो गया।
उन्होंने फिरौती में दो करोड़ पेसोस (चार लाख 90 हजार डॉलर) की मांग की थी। बाद में वे 24,500 डॉलर पर मान गए थे।
गमबैन ने बताया कि शनिवार को उनके परिवार ने फिरौती के 6,800 डॉलर अपहरणकर्ताओं को दिए जिसके बाद उन्होंने कुलविन्दर को छोड़ दिया था। लेकिन रविवार को सिंह की फिरौती नहीं मिलने पर अपहरणकर्ताओं ने उनकी उंगली काट कर उनके घर भेज दी। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 4, 2013, 19:06