Last Updated: Saturday, June 2, 2012, 15:15
मनीला : फिलीपीन में उष्णकटिबंधीय तूफान मवार के चलते आज भारी वर्षा होने से 30 मछुआरे लापता हैं जबकि सैकड़ों पर्यटक फंसे हुए हैं जिससे उड़ानें और जहाज रद्द करने को मजबूर होना पड़ा है।
मौसम ब्यूरो ने कहा कि तूफान से मुख्य दक्षिणी लुजान द्वीप और मध्य विसायस प्रांत का एक बड़ा हिस्सा प्रभावित हुआ और पूरे रात में वहां 25 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। आपदा राहत एजेंसियों ने बताया कि कम से कम दो घरेलू उड़ानों को रद्द कर दिया गया है जबकि बंदरगाहों में कम से कम 500 लोग फंसे हुए हैं क्योंकि तटरक्षक बलों ने यात्री जहाजों को रवाना होने से रोक दिया।
मनीला के सिविल डिफेंस के प्रमुख बेनिटो रामोज ने स्थानीय रेडियो पर कहा, ‘समुद्र में तूफान में फंसने की वजह से पूर्वी कैटानडुआनिस द्वीप से 30 मछुआरे लापता हो गए हैं।’ उन्होंने बताया कि खोज और राहत अभियान जारी हैं। हालांकि खराब दृश्यता के चलते तटरक्षक बल कर्मी हवाई खोज नहीं चला पाये हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 2, 2012, 15:15