Last Updated: Sunday, June 2, 2013, 13:36
मनीला : फिलीपीन में आए भूकंप से कम से कम नौ लोग घायल हुए हैं और 30 से अधिक मकान नष्ट हो गए। नॉर्थ कोटाबाटो प्रांत की गवर्नर एमिलू तालिनो मेंडोजा ने आज कहा कि उनके प्रांत में कल आए 5.7 तीव्रता के भूकंप से सड़कों में दरारें पड़ गइर्ं, एक पुल नष्ट हो गया और कारमन नगर के दो गांवों में जलापूर्ति करने वाले पाइप टूट गए।
मेंडोजा ने बताया कि किमादजिल गांव में एक स्कूल जमींदोज हो गया । भूकंप और इसके बाद आए झटकों से लोग सहमे रहे । फिलीपीन द्वीपसमूह प्रशांत ‘अग्नि वलय’ क्षेत्र में स्थित है जहां अक्सर भूकंप आने और ज्वालामुखी फटने जैसी घटनाएं होती रहती हैं। वर्ष 1990 में उत्तरी द्वीप लुजोन में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप से करीब 2,000 लोगों की मौत हो गई थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 2, 2013, 13:36