Last Updated: Wednesday, December 5, 2012, 00:05
मनीला : फिलीपीन में तूफान ‘बोफा’ के कहर से कम से कम 52 लोगों की मौत हो गई जबकि दक्षिणी फिलीपीन में चालीस हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी।
मिनदानाओ द्वीप के न्यू बतान शहर में एक सरकारी इमारत से स्थानीय टेलीविजन केन्द्र एबीएस-सीबीएन की रिपोर्टर विना अरानेता ने टेलीफोन से बताया, ‘‘मैं ने फर्श पर 43 शव गिने हैं ।’’ इससे पहले अधिकारियों ने बताया था कि मिनदानाओ में अन्य जगह पर आठ अन्य व्यक्तियों की मौत हो गई । टेलीविजन की रिपोर्ट की पुष्टि के लिए इन अधिकारियों से अभी संपर्क नहीं हो पाया है ।
विना ने बताया कि शहर के महापौर लोरेंजो बाल्बिन ने उसे बताया कि अनेक शव एक निकटवर्ती गांव से लाए गए हैं जहां अचानक बाढ़ आने से फिलीपीनी सैन्य गश्ती आधार बह गया । समाचार एजेंसी एएफपी ने मोबाइल फोन पर बाल्बिन से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया ।
दक्षिणी क्षेत्र के सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल लिंडन पानिजा ने बताया कि न्यू बतान में एक सैनिक डूब गया, लेकिन वहां सैन्य अधिकारियों को पता नहीं है कि तूफान से कितने निवासियों की मौत हो गई ।
पानिजा ने बताया, ‘‘वहां एक गश्त आधार था जो तूफान का निशाना बना । यह एक पहाड़ी इलाका है ।’’ इस बीच, कंपोस्टेला वैली प्रांत के गवर्नर आर्तुरो उइ ने बताया कि स्थानीय अधिकारियों ने उन्हें इससे पहले दिन में बताया था कि वहां 34 लोगों की मौत हो गई । न्यू बतान इस प्रांत में है ।
उइ ने एबीएस-सीबीएन को टेलीफोन पर बताया, ‘‘यह संभव है कि उन्होंने और शव पाए होंगे ।’’ उन्होंने बताया कि न्यू बतान में एक सैन्य ट्रक बह गया । इस ट्रक पर सैनिक और असैनिक सवार थे ।
इससे पहले, मौसम विभाग ने बताया कि ‘बोफा’ सुबह के समय मिनदानाओ द्वीप पहुंचा । तब वहां 210 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं । सिविल डिफेंस कार्यालय के अनुसार तूफान के आगमन के बाद उड़ानें स्थगित कर दी गईं । समुद्र में जहाजों की यात्राओं को भी रोक दिया गया है । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 5, 2012, 00:05