Last Updated: Monday, December 10, 2012, 09:41

दोहा : अरब लीग के देश फिलीस्तीन को 10 करोड़ डॉलर हर महीने सहायता देने पर राजी हो गए हैं। अरब लीग के विदेश मंत्रियों की बैठक में रविवार को फिलीस्तीन को इजरायल द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों का सामना करने के लिए 10 करोड़ डॉलर की सहायता देने का निर्णय लिया गया।
पिछले महीने संयुक्त राष्ट्र आमसभा ने प्रचंड मतों से फिलीस्तीन को गैर सदस्य पर्यवेक्षक राष्ट्र का दर्जा दिया था। इससे नाराज इजरायल सरकार ने फिलीस्तीन प्राधिकरण की तरफ से वसूले जाने वाले करीब 10 करोड़ डॉलर के कर एवं सीमा शुल्क को फिलीस्तीन को देने पर रोक लगा दी थी। इजरायल ने कहा था कि इस धन को फिलीस्तीन को देने के बजाय उन इजरायली कम्पनियों को दिया जाएगा जिनका फिलीस्तीन पर कर्ज है।
फिलीस्तीन मुक्ति संगठन (पीएलए) के मुख्य वार्ताकार सईब इरेकत ने कहा कि अरब देश रविवार को दोहा में बैठक के दौरान कमी को पूरा करने के लिए फिलीस्तीन को सहायता देने के लिए राजी हो गए हैं। फिलीस्तीन प्राधिकरण के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने कहा था कि धन की कमी के कारण फिलीस्तीन बिखर जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 10, 2012, 09:41