Last Updated: Sunday, February 5, 2012, 16:14
दोहा : कतर की राजधानी दोहा में प्रतिद्वंद्वी फिलीस्तीनी धड़े हमास और फतह ने एक बैठक में रविवार को सहमति जताई कि राष्ट्रपति और विधायी चुनाव निश्चित तौर पर जल्द कराए जाने चाहिए।
फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास और हमास प्रमुख खालिद मशाल ने अंतरिम फलस्तीनी सरकार के गठन की संभावना तलाशने, चुनाव की तैयारियों और सुलह समझौते को लागू करने पर चर्चा के लिए बैठक की।
फतह प्रवक्ता अज्जाम अल अहमद ने कहा, हमने जल्द चुनाव कराने और वैसी कोई भी बाधा हटाने पर सहमति जताई, जिससे चुनाव में देरी हो सकती है। अहमद दोहा में महमूद अब्बास के साथ हैं।
कतर के अमीर शेख हमाद बिन खलीफा अल-थानी की मेजबानी में आयोजित की गई वार्ता के बारे में उन्होंने कहा कि यह सकारात्मक रही और दोनों पक्षों के बीच निर्दलीयों को मिलाकर संक्रमणकालीन सरकार बनाने समेत सुलह समझौते के संबंध में सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर सहमति बनी।
कतर की आधिकारिक संवाद समिति क्यूएनए के अनुसार दोनों पक्षों में इस्राइल के साथ रुकी पड़ी शांति वार्ता के बारे में भी चर्चा हुई। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 5, 2012, 21:44