Last Updated: Friday, August 24, 2012, 18:47

मास्को : यासिर अराफात की विधवा ने स्विस विकिरण प्रयोगशाला को फिलीस्तीनी नेता के अवशेषों का परीक्षण करने पर सहमति दे दी ताकि यह पता चल सके कि कहीं उनकी मौत रेडियोएक्टिव पोलोनियम-210 देने से तो नहीं हुई है।
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती ने वेबसाइट `स्विसइन्फो डॉट सीएच` के हवाले से बताया कि यूनिवर्सिटी ऑफ लुसाने के वैज्ञानिक अराफात के अवशेषों के परीक्षण के लिए दो हफ्ते से तैयार हैं लेकिन सुहा अराफात ने इसके लिए सहमति गुरुवार को दी।
जांच का निवेदन फिलीस्तीन के नेता महमूद अब्बास ने भी किया था। पिछले महीने अल जजीरा टीवी चैनल की पड़ताल में अराफात की निजी वस्तुओं में पोलोनियम-210 के अवशेष मिले थे, जिन्हें 2004 में उनकी मौत के बाद सुहा अराफात को सौंपा गया था।
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता अराफात का संक्षिप्त बीमारी के बाद पेरिस के निकट एक सैन्य अस्पताल में नवम्बर 2004 में निधन हो गया था।
पिछले महीने ही उनकी विधवा एवं पुत्री ने जहर देने के दावे के मुद्दे पर फ्रांस की अदालत में दावा ठोंका था। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 24, 2012, 18:47