Last Updated: Saturday, September 22, 2012, 20:38

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के एक संघीय मंत्री ने इस्लाम विरोधी फिल्म बनाने वाले निर्माता की हत्या करने वाले को शनिवार को एक लाख डॉलर देने की घोषणा करके सभी को चौंका दिया।
रेल मंत्री गुलाफ अहमद बिलौर ने कहा कि यह इनाम फिल्मनिर्माता की हत्या करने वाले को दिया जाएगा।
उन्होंने दलील दी कि विरोध प्रदर्शित करने और ईशनिंदा करने वालों में भय पैदा करने के लिए फिल्मकार की हत्या करने के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने इसके साथ ही यह कहते हुए प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों तालिबान और अलकायदा से भी अपना समर्थन करने का आह्वान किया कि यदि उन्होंने ईशनिंदक फिल्म के निर्माता को मार दें उन्हें भी पुरस्कृत किया जाएगा।
बिलौर ने यह घोषणा पेशावर में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में की। उनके इस घोषणा से खलबली मच गई क्योंकि वह अवामी नेशनल पार्टी के हैं जो खबर पखतुनख्वा प्रांत में सत्तारूढ़ है। इसके साथ ही यह पार्टी केंद्र में सत्ताधारी पार्टी की सहयोगी भी है।
राजनीतिक पार्टी के नेताओं ने उनकी घोषणा पर हैरानी जताई क्योंकि तालिबान ने एएनपी के कई कार्यकर्ताओं और नेताओं की हत्याएं की हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 22, 2012, 20:38