Last Updated: Sunday, October 7, 2012, 15:54
टोक्यो : जापान के प्रधानमंत्री योशिहिको नोदा ने रविवार को संकटग्रस्त फुकुशिमा बिजली संयंत्र का दौरा किया और जनता में ऊर्जा नीति को लेकर जबर्दस्त अविश्वास के बीच वहां पर परमाणु संकट के खत्म करने के प्रति दृढ़ता जताई।
मीडिया रिपोर्टों और टीवी फुटेज के मुताबिक पिछले सप्ताह अपने मंत्रिमंडल में बदलाव करने वाले नोदा ने संयंत्र में पिघले हुए रिएक्टरों को घेरने के बेहद खतरनाक काम को कर रहे कर्मचारियों का उत्साह बढ़ाया।
नोदा ने संयंत्र में काम कर रहे कई कर्मचारियों से कहा, मेरा विश्वास है कि जापान (संकट से) उबर गया है क्योंकि हम इसे अब देख रहे हैं और इसके लिए आपको धन्यवाद।
उल्लेखनीय है कि ये कर्मचारी 11 मार्च 2011 को आए भीषण भूकंप और सुनामी के बाद से वहां पर काम कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 7, 2012, 15:54