फुकुशिमा परमाणु संयंत्र से जहरीले जल की सफाई

फुकुशिमा परमाणु संयंत्र से जहरीले जल की सफाई

टोक्यो : टोक्यो इलेक्ट्रिक पॉवर कंपनी (टीईपीसीओ) ने कहा है कि फुकुशिमा दाइची परमाणु संयंत्र से रिसा हुआ करीब 300 टन अत्यधिक जहरीला जल बुधवार शाम तक साफ किया जा सकता है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार कंपनी को रिसाव की जानकारी मंगलवार को मिली। इसके बाद देश के परमाणु नियामक प्राधिकरण ने इसे गंभीर घटना की श्रेणी में रखकर तीसरे स्तर की चेतावनी जारी की।

टीईपीसीओ वर्तमान में एक जल को एक टंकी से दूसरी टंकी में स्थानांतरित कर रही है। कंपनी ने कहा है कि यह पूरी तरह सुरक्षित है। टीईपीसीओ ने सोमवार को पाया कि एक टंकी में जलस्तर करीब 2.9 मीटर नीचे है। इस 11 मीटर ऊंची टंकी की क्षमता 1,000 टन जल की है। इस तरह करीब 300 टन पानी रिस गया।

मार्च 2011 में आए भूकंप के बाद से ही इस परमाणु संयंत्र में रिसाव और बिजली कटने की घटनाएं हो रही हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 21, 2013, 19:34

comments powered by Disqus