Last Updated: Wednesday, September 28, 2011, 08:41
रबात (मोरक्को) : मोरक्को के विवादित पश्चिमी सहारा क्षेत्र में एक फुटबॉल मैच के बाद हुए दंगों में सात लोगों की मौत हो गई. सरकारी संवाद समिति ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से आज बताया कि तीन लोगों की मौत चार पहिया वाहनों के कारण हुई. मारे गए दो अन्य लोग पुलिसकर्मी हैं.
कुएद इद्दाहाब लागोउरिया प्रांत से जारी बयान के मुताबिक प्रतिद्वंदी प्रशंसकों ने एक दूसरे पर पथराव किया और फिर आपराधिक तत्वों ने लोगों पर चाकू और डंडो से हमला करके स्थिति का फायदा उठाया. प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, दो और लोगों की मौत से मृतक संख्या बढ़ गई जबकि 27 घायल हो गए.
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 28, 2011, 14:11