Last Updated: Sunday, February 5, 2012, 18:11

ह्यूस्टन : विश्व की सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साईट को चलते आठ साल पूरे हो गए। दुनियाभर में करीब 84.5 करोड़ लोग इसका सक्रिय तौर पर इस्तेमाल करते हैं।
हार्वर्ड विश्वविद्यालय में मार्क जुकरबर्ग के कमरे में चार फरवरी 2004 को इस साइट की शुरुआत हुई थी। लोगों के जीवन में भारी बदलाव लाने वाली इस सोशल नेटवर्किंग साइट ने इन आठ सालों में बेतहाशा वृद्धि दर्ज की है। इस साल अगस्त तक इसका इस्तेमाल करने वालों की संख्या बढ़कर एक अरब हो जाने की पूरी संभावना है।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जुकरबर्ग को फेसबुक को खड़ा करने के लिए जाना जाता है लेकिन कंपनी के तीन सह संस्थापक -एडुआडो सेवेरिन, डस्टिन मास्कोविज और क्रिस ह्यूग्स भी हैं। सभी हार्वर्ड में पढ़ते थे और एक ही कमरे में रहते थे।
इन चारों ने शुरूआत में सिर्फ हार्वर्ड के छात्रों के लिए सेवा शुरू की लेकिन बाद में इसका विस्तार दूसरे कालेजों तक और विभिन्न विश्वविद्यालयों तक हुआ।
सार्वजनिक तौर पर शुरु किए जाने से पहले इसे ‘द फेसबुक डाट काम’ नाम दिया गया। हालांकि, चार फरवरी 2008 को जुकरबर्ग ने इसका नाम बदला और इसे फेसबुक बनाया जिसे आज हम सब जानते हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 5, 2012, 23:41