Last Updated: Monday, March 12, 2012, 15:54
लंदन : फेसबुक पर जासूसों द्वारा नाटो के शीर्ष कमांडर जेम्स स्टावरिडिस की फर्जी प्रोफाइल बनाने और उनके बहुचर्चित दोस्तों की निजी जानकारी चुराने के प्रयास के बाद ब्रिटेन में सुरक्षा संबंधी अलर्ट जारी किया गया है। मीडिया में सोमवार को आई एक खबर में यह कहा गया। नाटो के शीर्ष कमांडर एक बड़े सुरक्षा खतरे में उस समय फंस गये जब चीन के जासूसों द्वारा उनके नाम से फेसबुक पर एक फर्जी एकाउंट बनाया गया।
‘डेली मेल’ की खबर के अनुसार, माना जा रहा है कि ब्रिटिश सेना के वरिष्ठ अधिकारी और रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने इस फर्जी एकाउंट से सम्पर्क कायम कर लिया। खबर के अनुसार, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हैकर्स कौन हैं और उन्होंने किन किन को निशाना बनाया लेकिन माना जाता है कि अब तक मिले सबूत चीनी शासन द्वारा प्रायोजित हैकर्स की ओर इशारा कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 12, 2012, 21:24