फेसबुक ने अंगूठी चोर को जेल पहुंचाया - Zee News हिंदी

फेसबुक ने अंगूठी चोर को जेल पहुंचाया

वाशिंगटन: नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर सगाई में मिली 3200 डालर की हीरे की अंगूठी की तस्वीर लगाने से उसको चोरी करने वाला शख्स जेल पहुंच गया। वह कोई और नहीं बल्कि उस प्रेमिका का प्रेमी था जिसने तस्वीर लगायी।
बर्लिंगटन की पुलिस ने बताया कि रियान जर्विस ने चुरायी गयी हीरे की अंगूठी अपनी प्रेमिका को दी थी।

 

जर्विस की प्रेमिका ने जब फेसबुक पर तस्वीर दी तो पुलिस को सुराग दे दिया गया। दरअसल जर्विस के कुछ दोस्तों ने जब फेसबुक पर अंगूठी देखी तो वह जर्विस की अंगूठी से मिलती जुलती नजर आयी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

 

डब्ल्यूसीएएक्स.टीवी के अनुसार जर्विस के प्रेमी ने बर्लिंगटन कस्बे के सेंटर माल में एक आभूषण स्टोर से अंगूठी चुरायी थी।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 29, 2011, 10:57

comments powered by Disqus