Last Updated: Thursday, August 18, 2011, 04:46
लंदन : आयरिश रॉक बैंड यू-2 के गायक और गिटार वादक बोनो अरबपति बनने वाले हैं। बोनो इस बार अपने संगीत करियर को लेकर नहीं, बल्कि फेसबुक में खरीदे अपने शेयरों की वजह से अरबपति बनने जा रहे हैं. 51 वर्षीय गायक बोनो निवेश कंपनी एलिवेशन पार्टनर्स के सह मालिक हैं जिसने 2009 में 21 करोड़ अमेरिकी डॉलर की भारी धनराशि निवेश कर फेसबुक के शेयर खरीदे थे.
बोनो और उनकी कंपनी की किस्मत काफी अच्छी रही और फेसबुक के शेयरों में लगातार उछाल आता गया. इस हफ्ते की शुरूआत में फेसबुक के शेयरों की कीमत 65 अरब डॉलर हो गयी. बोनो का यू-2 बैंड पहले से ही विश्व के सबसे कमाऊ संगीत बैंडों में से एक है जिसने अपने हालिया दौरे ‘360 टूर’ से 73.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर की कमाई की.
First Published: Thursday, August 18, 2011, 10:34